इस गेंदबाज को माना गया था टीम इंडिया का शोएब अख्तर, लेकिन इस अनहोनी से बर्बाद हो रहा है करियर

img

नई दिल्ली ।। बीते वर्ष जनवरी 2018 में एक तेज युवा गेंदबाज का नाम हर भारतीय क्रिकेट फैन की जुबां पर छा गया था। भारतीय फैंस के लिए एक 18 साल के युवा गेंदबाज का 150 की स्पीड से गेंद करते देखना आश्चर्य भरा रहा।

ये गेंदबाज था कमलेश नागरकोटी, जिसने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उस वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तब ट्वीट करते हुए लिखा ” कमलेश नागरकोटी पर बीसीसीआई और विराट कोहली को नजर रखनी चाहिए, ये भविष्य का सितारा है।

नागरकोटी की गेंदबाजी स्पीड देखकर उन्हें भारत का शोएब अख्तर कहा गया था। कुछ ही दिनों बाद आईपीएल 2018 की नीलामी हुई और कोलकाता नाईटराईडर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ की बड़ी रकम में शामिल कर लिया। वो अंडर-19 विजेता टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

पढ़िए-लुंगी नाम वाले गेंदबाज़ से पूछा- आप लुंगी डांस गाना कितनी बार सुनते हो, दिया ये जवाब

लेकिन इसके बाद शुरू हुआ उनके लिए मुसीबतों का दौर। आईपीएल के ठीक पहले वो पैर में चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। वो इस चोट से उबर नहीं पाए थे, की उन्हें टखने में चोट लग गई, और फिर लोअर बैक में दर्द की समस्या शुरू हो गई। इस वजह से वो आईपीएल 2019 से भी बाहर हो गए।

नागरकोटी को अब क्रिकेट खेले डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त हो गया है। कुछ दिनों पहले राजस्थान की विजय हजारे ट्रॉफी की टीम में भी उनका नाम नहीं था, और उन्हें अब भी वापसी में 4-5 महीने का समय ओर लगेगा।

हाल ही में नागरकोटी ने अपनी दुःख भरी दास्ताँ सुनाते हुए कहा ” मेरे साथी पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने इंडिया खेल लिया है, लेकिन पता नहीं मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। अब मेरा ज्यादातर वक्त NCA में ट्रेनिंग पर जाता है, और मैं जल्द से जल्द वापसी करना चाहता हूँ। कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल ने मुझे NCA में देखकर मजाक में कहा कि – क्या भाई, यहीं NCA में सेटल हो गए क्या।”

नागरकोटी ने आगे बताया की एक दिन द्रविड़ सर मुझे मिले, और उन्होंने मुझे प्रेरित किया। द्रविड़ सर ने मुझे पैट कमिंस का उदाहरण दिया, जो अपने टेस्ट डेब्यू के 5 साल बाद तक चोट के कारण कोई मैच नहीं खेल पाया था।

फोटो- फाइल

Related News