
अजब गजब।। आज के वक्त में विश्व में ऐसे कई ऐसे आइलैंड बने हुए हैं। जो कि अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर हैं और आज हम आपको एक ऐसे ही आइलैंड के बारे में बता जा रहे हैं। वेनीसिया झील के उत्तर दिशा में स्थित इस रहस्यमई आइलैंड को पोवेग्लिया आइलैंड के नाम से जाना जाता है और यहां जाना या मौत को बुलावा देना एक ही बात होती है। इसके साथ ही कहा जाता है कि यहां जाने वाले लोगों का लौटकर वापस आना कोई मुश्किल नहीं होता है। तो जानिए ऐसा क्यों?
दरअसल बात ये है कि इस आइलैंड से जुड़ी एक चौंकाने वाली स्टोरी है। जिसकी वजह से लोग यहां जाना नहीं चाहते हैं। लेकिन सरकार द्वारा भी यहां लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही इसे लेकर बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले इस आइलैंड पर प्लेग के मरीजों को मरने के लिए लाकर छोड़ दिया जाता था और जो लोग मर जाते थे। उन्हें यही पर दफना दिया जाता हैं ।
पढि़ए-अपने VIP यात्रियों को खुश करने के लिए एयर होस्टेस को करना पड़ता है ये गंदा काम, जानकर दंग रह जाएंगे आप
साथ ही ऐसा भी बताया जाता है कि इस आइलैंड पर प्लेग के मरीजों की संख्या भी बहुत बढ़ गई थी और ऐसे में लगभग 1 लाख 60 हजार बीमार लोगों को आइलैंड पर ही जिंदा जला भी दिया गया था। इसके बाद से इस आइलैंड को भूतहा भी माना जाने लगा और ये पूरी तरह से वीरान हो गया है। लेकिन 1922 में इस आइलैंड पर मेंटल हॉस्पिटल मानसिक रोगियों का हॉस्पिटल बनाया गया था। लेकिन कुछ वर्षों बाद ही उसे बंद भी कर दिया गया और इसके पीछे कारण यह है कि हॉस्पिटल के डॉक्टरों से लेकर नर्सों और मरीजों तक को यहां कई असामान्य सी चीजें नजर आने लगी थीं।
फोटो- फाइल
--Advertisement--