UP: भाजपा की दलित महिला विधायक के मंदिर में प्रवेश के बाद गंगाजल से शुद्धिकरण

img

लखनऊ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलितों के बीच जाते हैं। दलितों के साथ भोजन भी करते हैं। लेकिन ये सब महज दिखावा साबित हो रहा है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आज भी दलितों को लेकर सामंतवादी मानसिकता में कोई सुधार नहीं आया है। ताजा घटनाक्रम में मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों ने एक बार फिर दलितों के साथ भेदभाव की और घटना को अंजाम दे दिया।

ये घटना किसी आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक दलित महिला विधायक के मंदिर में प्रवेश करने पर घटी है। दलित विधायक के मंदिर में प्रवेश करने के बाद मंदिर और मूर्ति को गंगाजल से धुलवाकर, मंदिर का शुद्धिकरण किया गया। यह मामला यूपी के हमीरपुर जिले का है।

दलितों के लिए तैयार किया जा रहा डर का माहौल: राहुल गाँधी

बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के विकासखंड राठ के अंतर्गत मुस्करा खुर्द गांव में ‘धूम्र ऋषि’ का आश्रम है। धूम्र ऋषि के आश्रम में उनकी प्रतिमा लगी हुई है। घटना बीते 12 जुलाई की है। राठ विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की दलित महिला विधायक ने आश्रम में पहुंचकर धूम्र ऋषि के मंदिर में पूजा-अर्चना की ।

प्रोफेसर राम गोपाल यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कहा अखिलेश यादव…

दलित महिला विधायक मनीषा अनुरागी को मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना करते देख लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसके बाद तुरंत ही पूरे आश्रम व मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र किया गया। बात यहीं खत्म नही हुयी, घृणित और सामंतवादी मानसिकता के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर, मंदिर में विराजमान धूम्र ऋषि की मूर्ति को फूलों की पालकी में इलाहाबाद ले जाकर संगम स्नान कराया और फिर मंदिर में स्थापित किया।

हालाँकि लोगों का इस मामले को लेकर यह कहना था कि धूम्र ऋषि के आश्रम में मान्यता के मुताबिक महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। मान्यता है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से धूम्र ऋषि कोधित हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि महिलायें यहां बाहर से ही दर्शन करती हैं। लोगों का यह भी कहना था कि महिला विधायक के मंदिर में जाने से लोग डरे हुये थे इसलिए मंदिर का शुद्धिकरण किया गया।

हालाँकि देश के कई मंदिरों में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख अपनाए हुये है, वहीँ उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भाजपा की एक दलित महिला विधायक के मंदिर में प्रवेश करने पर उसे गंगाजल से धुलवाकर पवित्र कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि योगी सरकार और प्रशासन इस मामले को लेकर फिलहाल चुप्पी साधे है। ‘बेटी बटाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली भाजपा सरकार, बेटी वह भी एक विधायक के साथ भेदभाव पर खामोश है।

Related News