यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
लखनऊ।।यूपी के राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गये हैं। चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन राज्यसभा पहुंच गई हैं। वहीं बीएसपी के भीमराव आम्बेडकर को झटका लगा है। बीएसपी के आम्बेडकर राज्यसभा नहीं पहुंच सके। सपा की नेता जया बच्चन चुनाव जीत गई हैं।
www.upkiran.org
भाजपा से अशोक बाजपेयी के साथ-साथ पार्टी के सभी 9 उम्मीदवार जीत गये हैं। इस लिहाज से देखा जाये तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर से सियासत के चाणक्य साबित हो गये हैं।
BREAKING UP: राज्यसभा चुनाव में दो वोट इनवैलिड, भाजपा और बसपा के…
भाजपा के 9 प्रत्याशी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब हो गये हैं। लेकिन अब इसके साथ ही अब सपा और बसपा के 2 विधायकों के वोट न डालने को लेकर मुद्दा भी जोर पकड़ने लगा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने साजिश कर कोर्ट को गुमराह किया और दोनों विधायकों को वोट देने से रोका है। इसकी वजह से बीएसपी की राज्यसभा चुनाव में हार हुई है।
राज्यसभा चुनाव के परिणाम से पहले आजम खान का बड़ा बयान, कहा पुलिस…
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज हुये मतदान में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के एक-एक विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में क्रास-वोटिंग की बात सामने आयी है।
यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
वहीं बाहुबली और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राजनीतिक संशय पैदा कर दिया। राजा भैया ने समाजवादी पार्टी उम्मीदवार जया बच्चन के पक्ष में मतदान करने की घोषणा की थी लेकिन मतदान के तुरंत बाद योगी से मुलाकात कर सनसनी पैदा कर दी है।
अगर आप अपने बच्चे का बनाना चाहते हैं भविष्य तो, भूल कर भी न करें ये काम
यूपी राज्यसभा चुनाव में 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया है। सपा की जया बच्चन को 38 वोट मिले हैं। बीएसपी अपनी सीट हार गई है। बीजेपी की ओर से अरुण जेटली, अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप सिंह राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिंहा राव हैं।
UP: राज्यसभा चुनाव के नतीजे कुछ भी हों मायावती दोहराएंगी ये इतिहास…
राज्यसभा चुनावों में एसपी और बीएसपी ने बागी विधायक नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट को रद्द करने की चुनाव अयोग से अपील की है। दोनों का कहना है कि नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने किसे वोट किया है उसके बारे में पार्टी एजेंट को विधि अनुसार जानकारी नहीं दी है। इसलिए इनके वोटो को रद्द किया जाये। दोनों पार्टियों की आपत्ति की वजह से आयोग द्वारा मतगणना भी कुछ देर के लिये रोक दी गई थी।
यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिये 4 बजे से पहले ही वोटिंग पूरी हो गई थी। चुनाव में यूपी के 400 विधायकों ने वोट डाला। 403 की विधानसभा में एक एसपी और एक बीएसपी का विधायक जेल में है, जिसकी वजह से वोट नहीं डाल सके। भाजपा के एक विधायक की सड़क दुघर्टना में मौत हो चुकी है। भाजपा समेत एसपी और बीएसपी दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवार के जीत के दावे कर रहे हैं।
बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों की एकजुटता को तोड़ने के लिए बनाई ये रणनीति, सीएम योगी…
भाजपा का अपने संख्या बल के आधार पर 8 सदस्यों को राज्यसभा आसानी से भेजना तय माना जा रहा था वहीँ एसपी के जया बच्चन की भी जीत तय मानी जा रही थी। घमासान आखिरी सीट को लेकर थी। इसके लिए मुकाबला भाजपा के अनिल अग्रवाल और बीएसपी के भीमराव अम्बेडकर के बीच थी।
गुरुवार शाम से लगातार बदल रहे सियासी समीकरणों के बीच आखिरी सीट के लिये मुकाबला रोचक हो गया था। दो विधायकों के पाला बदलकर भाजपा के साथ जाने और एक अन्य के भी देर रात तक जाने की संभावना से विपक्ष की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
वहीं जेल में बंद बीएसपी के मुख़्तार अंसारी और एसपी के हरिओम यादव को मतदान की अनुमति नहीं मिलने के चलते भी विपक्ष की रणनीति कमजोर पड़ी है, जिससे राजनीतिज्ञ क्रॉस-वोटिंग की संभावना बढ़ गई थी।
--Advertisement--