यूपी किरण ब्यूरो
कानपुर।। ऐसा लगता है जैसे बदमाशों में पुलिस और कानून का कोई डर रह ही नहीं गया। एक पत्रकार की देर शाम उसके कार्यालय से बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हालाँकि एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने दावा किया है कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं और जल्द ही हत्या का खुलासा कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
www.upkiran.org
योगी आदित्यनाथ भले ही सूबे की सत्ता सँभालने के बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था में सुधार की बातें कर रहे हों लेकिन जमीनी हक़ीक़त ये है कि योगीराज में बदमाशों के होंसलें इतने बुलंद हैं कि 24 घंटे में कानपुर जैसे भीड़भाड़ इलाके वाले शहर में खुलेआम तीन हत्यायें हो गयी।
यूपी के कानपुर जनपद के बिल्हौर इलाके में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की देर शाम बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है। गौरतलब है कि 24 घंटे के अंदर हुई तीसरी हत्या से पूरा कानपुर जनपद दहशत में है। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए इस हत्याकांड में कई लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।
चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने जनता को दिया झटका, ग्रामीण क्षेत्रों में दुगनी हुई बिजली दरें
वहीँ मृतक पत्रकार के परिजनों ने इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई इन्क्वैरी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कानपुर जिले के बिल्हौर के तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपने दफ्तर से खबर के सिलसिले में बाहर निकले हुये थे। बताया जा रहा है कि वह दुकान के बाहर बैठे थे कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर गोलियां बरसाई।
जंगलराज: बाइक सवार दबंगों ने नाबालिग की बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा और बना लिया VIDEO


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
