img

लखनऊ ।। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विभूति खंड में Emperor Media &
Entertainment Company का दफ्तर खोलकर ठगी के आरोपों में घिरी पूर्व मिस जम्मू अनारा
गुप्ता से पूछताछ को पुलिस उसे नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।

www.upkiran.org

विभूति खंड थाने के दरोगा व मामले की विवेचना कर रहे फनीश कुमार सिंह ने बताया है कि
इलाहाबाद में जेल में बंद कंपनी के सीईओ शत्रुघन सिंह को B-वारंट पर लखनऊ लाकर पूछताछ भी
की जाएगी।

विवेचक ने बताया है कि सीईओ से पूछताछ में कंपनी की कार्यप्रणाली, ठगी में शामिल लोग और
पीड़ितों की जानकारी के साथ कई अन्य खुलासे होंगे। चूंकि, कंपनी का ऑफिस बीते महीने ही सील
किया जा चुका है और निदेशक व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का पता पुलिस के पास नहीं है,
इसलिए विवेचना में दिक्कत आ रही हैं।

पढ़िए- फौजी पति कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी को पता चला तो फौजी…

पुलिसधिकारियों ने कंपनी की तह तक जाने के लिए दफ्तर से जब्त लैपटॉप व डेस्कटॉप की फॉरेंसिक
जांच कराने का भी फैसला लिया है। आपको बता दें कि फैजाबाद के अखंड सिंह ने 30 November
को विभूति खंड के Cyber ​​heights में तीसरे तल पर चल रही इस कंपनी की निदेशक व पूर्व मिस
जम्मू अनारा गुप्ता, सीईओ शत्रुघन सिंह, सीएमडी नरेश कुमार व सेल्स अफसर प्रदीप कुमार पर ठगी
का आरोप लगाते हुए केस कराया था।

पुलिस ने अनारा के Axis Bank व SBI का हाईकोर्ट शाखा स्थित अकाउंट सीज कर आरोपियों
की तलाश कर रही है। हालांकि किसी का सुराग नहीं मिल रहा। यही वजह है कि पुलिस अब आरोपियों
के आवासीय पते पर नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

CM Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ¿ 2 ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ D.M. ÓñòÓÑï ÓñòÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ¿Óñ┐Óñ▓ÓñéÓñ¼Óññ ÓñòÓñ░Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ¥ Óñ½Óñ░Óñ«Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--