लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के बांदा में छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या करने वाली B.A. की छात्रा के परिवारजिनों ने शव को लेकर पुलिस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
www.upkiran.org
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस शोहदों को अरेस्ट करने में लगातार लापरवाही रही थी। अगर पुलिस पहले थोड़ी सी मेहनत कर लेती तो शायद छात्रा की जान बच जाती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शिकायत करने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें डांट कर भगा दिया था।
ये है पूरा मामला
बीते गुरुवार की शाम बिसंडा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव के मजरा त्रिवेदी का पुरवा में 21 वर्षीय B.A. की छात्रा गरिमा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तो वहीं बीते कल को सुबह Postmortem के बाद परिजन शव लेकर पुलिस कार्यालय आ गए और विरोध-प्रदर्शन किया।
UP: Girl commits suicide after being allegedly harassed and stalked by a man in Banda. Police begin investigation pic.twitter.com/kb7oJz6Cve
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2017
परिजनों ने बताया है कि शोहदे पिछले कई दिनों से गरिमा को फोन व मैसेज कर परेशान कर रहे थे। Women helpline 1090 व UP 100 पर शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और 4 अपराधियों की तलाश जारी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--