img

लखनऊ ।। विधानसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव में भयंकर जीत के बाद अब Bharatiya Janta Party सहकारिता के चुनाव के लिए जुट गई है। अब BJP सहकारिता चुनाव में सपा को झटका देने की तैयारी में जुटी है।

रणनीतिwww.upkiran.org

सहकारिता चुनाव को लेकर Bharatiya Janta Party ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया, जिसमें सहकारिता चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में शामिल होने बरेली पहुंचे सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी लाल वर्मा ने कहा कि आने वाले सहकारिता चुनाव में ब्रज क्षेत्र की सभी सोसाइटी व सभी सहकारी संस्थाओं पर BJP का प्रतिनिधि मंडल काबिज होगा, सहकारी समितियों में समाजवादी पार्टी के बर्चस्व को खत्म करके ईमानदार लोगों को काबिज करेंगे जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंच सके। हमने इसमें अच्छे लोगों को लाना है।

पढ़िए- सोशल मीडिया को लेकर सीएम योगी गंभीर, दिये ये निर्देश

जिससे अच्छी सुविधाएं जन जन तक पहुचे। जिन लोगों ने इस व्यवस्था को खराब करने का काम किया है उनको उचित स्थान तक पहुंचाने का काम हम करने वाले हैं। बैठक में प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने कहा कि हम इसको चुनाव के रूप में नहीं एक अभियान के रूप में ले रहे हैं। हमने संगठनात्मक रूप से पूरी तरह से तैयारी कर ली है, हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत से सदस्यता कराई है जिससे हम चुनाव में हर संस्था पर अपने ईमानदार लोगों को स्थापित करने वाले हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि हमने पूरी तैयारी कर ली है पूरा होमवर्क कर लिया है और निश्चित रूप से सहकारिता में भी हम अपनी सरकार बनाने वाले हैं।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, रविन्द्र सिंह राठौर, दुर्विजय सिंह शाक्य, केसर सिंह, राजीव सिंह बब्बू भैया, हरीश शाक्य , सुरेश गंगवार, वीरेंद्र गंगवार वीरू, योगेश पटेल, वीरपाल गंगवार, पवन शर्मा, धर्म विजय गंगवार और ब्रज क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष, सभी सहकारी चुनाव प्रभारी आदि लोग उपस्तिथ रहे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñûÓÑüÓñÂÓñûÓñ¼Óñ░ÓÑÇÓñâ Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ ÓññÓÑïÓñ╣Óñ½Óñ¥, ÓñàÓñ¼ ÓñåÓñ¬ Óñ¡ÓÑÇ…

--Advertisement--