img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों में बवाल मच हुआ है। क्योंकि जहां एक ओर मुलायम सिंह यादव ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। तो वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के दामाद का नाम सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आगरा दौरे को लेकर सियासी गलियारों में नयी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। जिससे भाजपा समेत अन्य पार्टियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव ने किया बड़ा एलान, मैनपुरी से नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव

दरअसल, सियासी गलियारों में खबरें हैं कि मुलायम की सीट पर तेजप्रताप यादव दावेदार होंगे और आगरा मंडल की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि तेज प्रताप के नाम की ज्यादा चर्चा है, क्योंकि उनकी वर्तमान सीट से 2019 में मुलायम सिंह यादव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि अभी हाल ही में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आरजेडी के लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। इसी बीच मुलायम की सीट पर तेजप्रताप यादव को चुनाव लड़ाने की चर्चा हुई।

पढ़िए- उप चुनाव: कैराना लोकसभा सीट को लेकर अखिलेश यादव ने बनाई ये रणनीति, मुलायम सिंह…

आपको यह भी बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात कही थी। तो वहीं इस बात का भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे या फिर आगरा से।

फोटोः फाइल

--Advertisement--