WI-IND: टीम इंडिया से हुई ये 4 बड़ी गलतियां, वरना तीसरे दिन ही मिल जाती बड़ी जीत

img

झारखंड ।। भारत और वेस्टइंडीज के मध्य टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका दूसरा मैच किंग्सटन जमैका के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 117 रन पर ऑल आउट होगी।

भारत ने इस मैच में दूसरी पारी में 168 रनों पर पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया से यह 4 बड़ी गलतियां हुई वरना भारत तीसरे दिन ही यह मैच जीत जाता।

  • पहली गलती- इस मैच में भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती यह थी कि टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को फॉलोओन नहीं खिलाया। अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज स्कोर 117 रन पर ऑल आउट करने के बाद तुरंत फॉलोओन खिला देती तो भारत को तीसरे दिन जीत मिल सकती थी।

पढ़िए-बुमराह से पूछा गया- कप्तान से किस प्रकार की मदद मिलती है, जवाब सुनकर होगी हैरानी

  • दूसरी गलती- टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती यह भी रही कि तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को केवल 13 ओवर ही खिलाएं। अगर टीम इंडिया शुरुआत में तेजी से बल्लेबाजी करके वेस्टइंडीज को लगभग 50 ओवर खिला देती तो वेस्टइंडीज की टीम ऑल आउट हो जाती।
  • तीसरी गलती – टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का हाव भाव देखकर यह नहीं लग रहा था कि टीम तीसरे दिन मैच जीतना चाहती है। पहले तो बल्लेबाजों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। उसके बाद गेंदबाजों ने भी केवल रन बचाने के लिए लेंथ गेंदबाजी की। अगर भारतीय तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आगे खिलाते तो विकेट मिलने की संभावना ज्यादा थी।
  • चौथी गलती- टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को केवल 13 ओवर खिलाएं। जिनमें से सभी के सभी ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके। अगर रविंद्र जडेजा को इस मैच में गेंदबाजी कराई जाती तो नतीजा कुछ अलग हो सकता था। अब कुछ भी हो टीम इंडिया ने तीसरे दिन मैच जीतने का मौका खो दिया।

फोटो- फाइल

Related News