
उत्तर प्रदेश ।। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिद्धार्थनगर जिले के पथरा क्षेत्र के ककरापोखर गांव में शनिवार तड़के एक शख्स ने बीवी की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद का प्राइवेट पार्ट काट दिया। पुलिस ने शख्स को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने पति के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बीती शुक्रवार की रात पति-पत्नी कमरे में सोए हुए थे। जिस मकान में दोनों रह रहे थे वह अभी हाल में बना है। परिवार के अन्य सदस्य पुराने मकान में सोए थे। शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास मृतक की मां उधर गई तो कमरे का दरवाजा खुला देख कर भीतर झांका तो हैरान रह गई।
पढ़िए-हर रात कमरे से आती थी लड़कियों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें, एक दिन पुलिस पहुची अंदर तो…
कमरे में उसकी बेटी मरी पड़ी थी और दामाद खून से लथपथ था। जमीन पर भी खून पसरा हुआ था। उसने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए। आरोपी पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या करने के बाद अपना गुप्तांग काट लिया था और पत्नी के शव के पास ही बैठा था।
इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अनवारुल को सीएचसी बेंवा पर इलाज के लिए भेज दिया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फोटो- प्रतीकात्मक
--Advertisement--