लखनऊ ।। Uttar Pradesh नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के लिए मुश्किल कोई और नहीं बल्कि उनके बागी नेता बढ़ा रहे है।
www.upkiran.org
खबर के अनुसार, भाजपा के जिन नेताओं को पार्टी का टिकट नहीं मिला है, वह सब अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव के घमासान में उतरने का मन बना लिया है। ज्यादातर बगावती नेता सत्ताधारी बीजेपी में नजर आ रहे हैं। तो वहीं कई सोटों पर समाजवादी पार्टी से अधिक नेताओं ने ही अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।
इन नेताओं ने लगाया आरोप
प्रदेश के फतेहपुर जिले में भाजपा के सभासद उम्मीदवारों ने पार्टी के सदर विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिकट के बदले पैसा मांगने का आरोप लगाया गया है। इसी को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बना रखा है।
भारतीय जनता पार्टी बागी उम्मीदवार रोहित शर्मा का कहना है कि हमसे पचास हजार रुपए की मांग की गई थी जिसे मैं दे नहीं सका। तो वहीं विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार को पांच लाख रुपये में टिकट दिया गया है।
पढ़िए- इंस्पेक्टर साहब महिला कॉस्टेबल से करवा रहे थे मालिश, VIDEO वायरल
रोहित ने आगे कहा कि मैं अब भाजपा का समर्थन में नहीं करूंगा. मुझे पार्टी पार्टी और भाजपा के अन्य नेताओं से कोई गिला शिकवा नहीं है। मुझे सिर्फ विधायक से शिकायत है।
तो वहीं एक बागी भाजपा के उम्मीदवार रज्जू का कहना है कि कुछ बाहरी नेता हैं जो जिले में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं। मैं उन्हें आईना दिखाना चाहता हूं कि आपने एक सच्चे सिपाही का टिकट काटकर क्या साबित करना चाहते हैं।
पढ़िए- VIDEO: कन्हैया ने कहा फर्जी है सेक्स-CD, BJP सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है
इस मामले और भी नेताओं ने आरोप लगाया है कि हम से पैसा मांग गया था, जब हमने पैसा देने से इंकार किया तो हमारा टिकट काट दिया और इस तरह से सभी बागी नेताओं का कहना है कि अब हम भाजपा को जिताएंगे नहीं हराएंगे।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--