नई दिल्ली ।। पेशे से पायलट कैप्टेन अमोल यादव ने देशी और सरल तरीके से एक छोटे जहाज का निर्माण करके प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
www.upkiran.org
ये है जहाज का नाम
अमोल यादव ने देशी तरीके से बनाए हुए जहाज का नाम वीसी एनएमडी रखा है। यह जहाज तुरंत ही हवा में उड़ान भरेगा। इसके लिए प्रधामंत्री मोदी और महाराष्ट्र के सीएम फड़णवीस के सहयोग को निर्माता अमोल अहम मानते हैं।
पढ़िए- इस महिला पर PM मोदी ने जताया भरोसा, दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
Captain अमोल यादव के सपनों को अब चार चांद लगने वाले है। देश में निर्मित स्वदेशी विमान का Director General of Civil Aviation (DGCA) ने Registration कर लिया है। DGCA अब इस छः सीटर जहाज का निरीक्षण करेगा और इसके पश्चात इसे उड़ान भरने की इजाजत भी दे दी जाएगी।
पढ़िए- खुशखबरी: योगी सरकार ने पेंशनरों को मिलने वाली धनराशि में की बढोत्तरी
अमोल यादव के इस जहाज से बड़े दायरे में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और धन की खपत कम होगी। आपको बता दें कि बीते 2 November को इस छः सीटर जहाज का Registration हो चुका है। अब जहाज परशिक्षण के पश्चात इसे Permit to Fly का आदेश दे दिया जाएगा।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--