
उत्तर प्रदेश।। योगी सरकार के भर्ती स्कैम को लेकर बैकफुट पर होती नजर आ रही है। ऐसे में विपक्ष ने भी योगी सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। हलांकि योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा करती है। लेकिन स्कैम के सामने आने के बाद घिरती नजह आ रही है।
यह भी पढ़े. डॉक्टरों ने Ambulance से पहुंचाई शराब, रशियन डांसर के साथ किया अश्लील डांस
आपको बता दें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की 4688 भर्तियों में भारी गड़बड़ी सामने आई है। इसमें 3 और 8 अंक वाले का तो चयन हो गया, लेकिन 18 और 64 नंबर पाने वाले अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए। अभ्यर्थियों ने इस पर सवाल उठाए तो NHM के अफसरों ने अपना दामन बचाने के लिए कहा कि यह अंतिम चयन सूची नहीं है। नया रिजल्ट 24 घंटे बाद जारी होने की बात कही जा रही है।
UP #NHM : 5 ÓñöÓñ░ 8 Óñ¿ÓñéÓñ¼Óñ░ Óñ¬Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ¬Óñ¥Óñ©, 64 Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñòÓÑìÓñ© ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ½ÓÑçÓñ▓ https://t.co/F3ZxsNBtq5 @UPGovt @myogiadityanath @narendramodi @kpmaurya1 @drdineshbjp
— Samachar Plus (@samachar_plus) December 26, 2017
NHM ने 22 जुलाई को एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट व पीआरओ की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 5 नवंबर को परीक्षा हुई और 22 दिसंबर को रिजल्ट घोषित हो गया।
यह भी पढ़ें. नए साल से अखिलेश यादव करेंगे EVM का विरोध, तैयारियां तेज
इन पदों पर होनी है भर्ती
एएनएम–2809
स्टाफ नर्स–1386
लैब टेक्नीशियन–409
लैब अटेंडेंट–66
पीआरओ–18
परीक्षा कराने वाली एजेंसी को NHM ने दी क्लीनचिट
NHM ने परीक्षा कराने वाली कोलकाता की एजेंसी को क्लीनचिट दे दी है। NHM ने भर्ती परीक्षा कराने के लिए कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड एग्जामिनेशन मैनेजमेंट (आईईईएम) को ठेका दिया था।
इसी एजेंसी ने परीक्षा कराई और रिजल्ट NHM के अधिकारियों को दिया। मिशन के अधिकारियों ने भी रिजल्ट जांचे बिना इसे सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करा दिया। अब परिणाम में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर एजेंसी और NHM पर उंगलियां उठ रहीं हैं।
यह भी पढ़े. तेजस्वी यादव ने BJP पर कसा तंज, कहा लालू प्रसाद BJP से मिल जाते तो…
NHM के महाप्रबंधक एचआर संदीप सक्सेना ने दावा किया कि जिस एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसका चयन भारत सरकार ने किया है। इसलिए किसी गड़बड़ी की संभावना नहीं है। अभी जो परिणाम जारी किए गए हैं वह अंतिम नहीं हैं। स्क्रीनिंग के बाद 24 घंटे के अंदर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।
परीक्षा कार्यक्रम पर एक नजर
ऑनलाइन आवेदन–22 जुलाई 2017 से
अंतिम तिथि–14 अगस्त 2017
एडमिट कार्ड जारी–28 अक्टूबर 2017 से
परीक्षा की तिथि–05 नवंबर 2017
परिणाम घोषित–22 दिसंबर 2017
फोटो-फाइल