लखनऊ।। गोरखपुर विश्वविद्यालय के साफ सुथरी छवि के प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा को
प्रदेश सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग इलाहाबाद का नया चेयरमैन नियुक्त
किया है। प्रोफेसर ईश्वर शरण को लेकर कहा जाता है कि वह बेहद कर्मठ और स्वच्छ एवं
सुथरी छवि के प्रोफेसर माने जाते हैं।
www.upkiran.org
उनके पढ़ाये कई शिष्य विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में उनके मिशन को
आगे बढ़ा रहे हैं। लम्बे समय से वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ‘इतिहास
संकलन’ योजना से जुड़े हुये हैं। चेयरमैन के साथ-साथ आयोग के 4 सदस्यों की भी
नियुक्ति कर दी गई है।
दीपा समेत कई खिलाड़ियों को राष्ट्रपति ने किया पदमश्री से सम्मानित
बता दें कि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में प्रोफेसर रहे हैं ईश्वर शरण विश्वकर्मा। चेयरमैन समेत सभी 4 सदस्यों की नियुक्तियों के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विधि अध्ययन संकाय के अध्यक्ष डॉ. हरबंश, बीएसएस कॉलेज मथुरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार, प्रयाग महिला विद्यापीठ डिग्री कॉलेज इलाहाबाद की प्राचार्य डॉ. रजनी त्रिपाठी व सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. शेर बहादुर सिंह को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
‘पैड वुमन’ माया विश्वकर्मा के बाद अब आमिर खान ने हाथों में सैनेटरी पैड लेकर बिग बी और सलमान को…
आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का पद रिक्त होने से लम्बे समय से आयोग काम नहीं कर पा रहा था। आयोग के माध्यम से ही प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर चयन किया जाता है।
महिलाओं के लिये आदर्श बनीं माया विश्वकर्मा को कहा जाता है पैड वुमन, अमेरिका में ये थी उनकी लाइफ स्टाइल
--Advertisement--