1 जनवरी होते ही बंद हो जाएगा आपका ATM कार्ड, फिर चलेंगे ये कार्ड

img

नेशनल डेस्क ।। यदि आपके पास मैग्नेटिक एटीएम कार्ड है तो ये खबर आपके लिए है। 31 दिसम्बर की रात आपका मैग्नेटिक कार्ड बेकार हो जाएगा। एक जनवरी को आप उसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जी हां, यदि आपको एटीएम कार्ड की सुविधाएं जारी रखनी हैं तो जल्द अपना चिप वाला कार्ड बैंक से लें।

साइबर क्राइम से निपटने के लिए बैंक लगातार अपने ग्राहकों को सुरक्षित कर रहा है। 1 जनवरी 2019 से बैंक अपने उपभोक्ताओं के एटीएम और अधिक सुरक्षित कर देगा। जिससे क्लोनिंग का खतरा ना के बराबर होगा। लेकिन, इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है। सभी बैंक अपने उपभोक्ताओं को संदेश भेजकर नए कार्ड के लिए जागरूक कर रहे हैं।

पढ़िए- RBI ने 200 और 2000 के नोट को लेकर किया बड़ा ऐलान, नहीं जानने वाले बाद में पछतायेंगे

चिप वाले कार्ड ही एक जनवरी से एटीएम में उपयोग किए जा सकेंगे। मैग्नेटिक कार्ड बंद हो जाएंगे। अपने उपभोक्ताओं तक मुफ्त में कार्ड की सुविधा पहुंचाने के लिए बैंक ने एटीएम कार्ड भेजना शुरू कर दिया है।

साइबर क्रिमिनल्स द्वारा एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ली जाती थी और ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे। लेकिन, अब एटीएम कार्ड की सिक्योरिटी को और अधिक पुख्ता किया गया है। चिप वाले कार्ड के जरिए क्लोनिंग की संभावनाएं ना के बराबर रहेगीं। ऐसा साइबर एक्सपर्ट का मानना है।

साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन का कहना है कि एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि आपका एटीएम पिन कोई देख नहीं रहा हो। एटीएम कार्ड चिप से लैस होगा तो क्लोनिंग की संभावना कम हो जाती है। कभी भी अपना एटीएम कार्ड अजनबी व्यक्ति को ना दें। वहीं सीवीसी नंबर की जानकारी भी किसी को नहीं दें।

लीड बैंक मैनेजर पंकज सक्सेना का कहना है कि सभी बैंकों द्वारा निशुल्क चिप एटीएम कार्ड उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं। उपभोक्ता अपना पिन जैनरेट कर इसका उपयोग कर सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News