img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

उत्तर प्रदेश।। यूपी के जनपद जालौन के कोतवाली क्षेत्र में पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया और लूटपाट कर भाग निकले। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है।

जयपुर में पानी-पूरी बेचने का ठेला लगाते हैं दंपति

गोहन थाना क्षेत्र के रहने वाला दंपति कोतवाली में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। दंपति ने बताया कि वह जयपुर में पानी-पूरी बेचने का ठेला लगाता है। पति-पत्नी गांव आने के लिए औरैया आए और वहां से गोहन जाने के लिए एक मिनी ट्रक में लिफ्ट लेकर सवार हो गए।

जालौन के सहाव मोड़ पर गाड़ी में पहले से मौजूद आठ लोगों ने महिला को पकड़ लिया। बदमाशों ने महिला के पति की पिटाई कर उसे बांध दिया और महिला से रेप किया।

रेप के बाद दंपति से लूटे 20 हजार रुपये

इतना ही नहीं आरोपियों ने वारदात के बाद उनसे 20 हजार रुपये की लूट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पीड़ित इसकी शिकायत लेकर थाने की पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में एएसपी ने बताया की पीडिता का मेडिकल परिक्षण कराया गया है।

फोटोः फाइल

--Advertisement--