
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ/मुजफ्फरनगर।। यूपी के खतौली से BJP विधायक विक्रम सैनी ने रविवार को एक जनसभा में बताया कि कैसे उन्होंने एक बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी छुड़ाने के लिए पुलिस को धमकी दी थी।
विधायक ने बताया कि उन्होंने पुलिस वाले से कहा ”अब ये तुम्हारे फूफा की सरकार नहीं रही, अब तो ठीक ठाक हो ले।”विधायक ने पुलिस से पूछा ये बता चालान काटा क्यों?
विधायक विक्रम सैनी ने जनसभा में कहा “मेरे पास फोन आया था कि विधायक जी क्या इसीलिए तुम्हे विधायक बनाया था कि मेरा चालान कट जाए?”
”फिर मैंने उस पुलिस वाले से बात की और कहा कि अब ये तुम्हारे फूफा की सरकार नहीं रही, अब तो ठीक ठाक हो ले और ये बता चालान काटा क्यों?”
”मैंने जब कह दिया छोड़ना है तो छोड़ना हैं। कागज है या नहीं है, भाजपा का कार्यकर्ता हो चाहे वो यहां का है या कहीं और का अगर उसे पकड़ा तो ठीक नहीं होगा।”
विधायक विक्रम सैनी ने खुद की बड़ाई करते हुए कहा ”आज तक कोई रिकॉर्ड ऐसा नहीं मिला जो मैंने कहा हो और उसे ना छोड़ा हो।”
बता दें, केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी पहुंचे थे।
फोटोः फाइल
http://upkiran.org/3353