www.upkiran.org
लखनऊ।। भय भूख और भ्रष्टाचार के मुद्दे के बल पर उत्तर प्रदेश की सत्ता हासिल करने के बाद स्तिथि ये है यहाँ अब कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी गयी। योगी सरकार में आये-दिन हत्या-बलात्कार की हो रही घटनाओं के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है।
मामला लखीमपुर खीरी का है, यहाँ सरेआम लड़की को छेड़ा गया और विरोध करने पर गुंडों ने बीच सड़क पर ही उस लड़की का हाथ तलवार से काट दिया। कहने को तो अक्सर योगी जी कहते रहते हैं कानून का राज स्थापित हो रहा है। लेकिन वास्तवकता तो यह है की यहाँ सिर्फ और सिर्फ गुंडाराज चल रहा है।
विरोध करने वालों को या तो मर दिया जाता है या फिर कुछ ऐसा कर दिया जाता है कि उसकी जिंदगी ही तबाह-बर्बाद कर दिया जाता है। बीच सड़क छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ गुंडों ने तलवार से एक लड़की का हाथ काट दिया।
लखीमपुर खीरी में घटी इस क्रूर घटना की क्रूरता की ऐसी कुछ खौंफनाक तस्वीर सामने आई है, जिनको देखकर दिल-दहल जायेगा , तस्वीरें इतनी भयावह हैं कि मानवता को शर्मसार कर देंगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/7475
_746285340_100x75.jpg)
_320859428_100x75.jpg)

_24590204_100x75.jpg)
_1576707768_100x75.jpg)