 
                                                
                                                
लखनऊ ।। सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा की अजब कहानी है। इस अधिकारी का ट्रांसफर 31 मई को एटा हो गया, लेकिन अभी भी डटे हुए हैं।
यही नहीं बताया जाता है कि इसके पहले लगभग 2 साल पहले इनका तबादला कानपुर हुआ था। उस समय भी अखिलेश सरकार में जोड़तोड़ बनाकर इस अधिकारी ने अपना तबादला रोकवा लिया था।
सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा को इस पद पर तैनाती के तीन साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन उनका तबादला नहीं हुआ।
 
                    
 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
