लखनऊ।। हजरतगंज स्थित सहारागंज मॉल के चौथी मंजिल पर स्थित पीवीआर सिनेप्लेक्स के बाहर रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख लोग इधर-उधर भागने लगे। आग सिनेप्लेक्स केलॉबी में लगाए गए ग्लोशाइन बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी। धीरे-धीरे आग की लपटें बाहर आने लगीं। लेकिन इस से अभी तक किसी को घायल होने की खबर नहीं आई है । दमकल के आने के बाद स्थित को काबू में पाया गया ।
--Advertisement--