www.upkiran.org
लखनऊ ।। यूपी में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी तब से अयोध्या के राम मंदिर को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया हैं। इसी कड़ी यूपी के CM Yogi Adityanath की सरकार अयोध्या में भगवान श्री राम की सौ मी. लम्बी मूर्ति लगवाने का ऐलान कर, तैयारी की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर अब All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के प्रमुख asaduddin owaisi ने एक बड़ा बयान दिया है।
पढ़िए- FIR लिखवाने गयी दलित महिला को पुलिस ने मारकर भगाया, कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
अयोध्या में भगवान श्री राम(Lord Shri Ram) की मूर्ति लगाये जाने पर asaduddin owaisi ने बड़ा बयान दिया है। कुछ दिने पहलें यूपी के मेरठ में आयोजित 1 जनसभा में कहा कि मुस्लिमों को अब भाजपा सरकार को छोड़ देना चाहिए। रोहिंग्या मुस्लिमों के हिंदुस्तान आने पर कहा कि जब तिब्बती भारत आ सकते हैं तो रोहिग्या क्यों नहीं?
पढ़िए- SSP मंजिल सैनी ने वकीलों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पढ़िए पूरी खबर
उन्होंने आगे कहा कि जब धार्मिक स्थल सरकारी रूपयों से न बनने का कानून हैं तो क्यों बनाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी अगर राम मंदिर बनवाने के सपने देख रही है। शायद ये जल्दी पूरा न हो। लेकिन इसी वर्ष छोटी दिवाली के दिन अयोध्या की राम की पौड़ी में 1 लाख से ज्यादा दीप जलाए जाऐंगे।
फोटः फाइल
इसे भी पढ़िए
http://upkiran.org/10243
--Advertisement--