www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
नई दिल्ली।। पिछले साल मोदी सरकार ने काला धन निकालने के लिए नोटबंदी कर दी, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई थी।
उसके बाद सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट निर्गमन किए। लेकिन लोगों की परेशानी दूर न हुई। नए नोट आने से छुट्टे की परेशानी ने जन्म लिया। 2000 रुपए का छुट्टा मिलना लोगों के लिए मुसीबत बन गया था।
लेकिन केंद्र सरकार ने इसका हल निकल लिया है केंद्र सरकार अब 200 रुपये के नोट उतारने की तैयारी में है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसकी छपाई भी शुरू कर दी गई है।
केंद्रीय बैंक का कहना है कि लोगों के लिए ट्रांजैक्शंस को आसान करने के मकसद से इस नोट को जारी किया जाएगा। इसका उद्देशय सिर्फ पैसों के लेन-देन को सरल बनाना और छुट्टे की दिक्कत को दूर करना है।
पूरे मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि आरबीआई की ओर से कुछ सप्ताह पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया गया है।
इसके बाद से ही सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई का काम चल रहा है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी किए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन अब इसमें कुछ देरी हो सकती है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/4421
http://upkiran.org/4556

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)