www.upkiran.org
यूपी किरण ब्यूरो
लखनऊ ।। प्रदेश की योगी सरकार में ऐसे बहुत से कैबिनेट मंत्री है, जो अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ बेतूका बयान देते रहते है। एक बार फिर भारतीय समाज पार्टी के मुखिया कहे जाने वाले मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने ही लोगो की बेइज्जत करने वाला बयान दिया है। जिससे एक बड़ा विवाद हो सकता है।
खबर के मुताबिक मंत्री राजभर ने कल शुक्रवार को जनता के शराब पीने को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है कि समाज के लोग मंत्री राजभर को खरी खोटी सुना रहे है। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें तीखी प्रतिक्रियां का सामने करना पड़ रहा है।
दराअसल मऊ जिले में कल अतिदलित भागीदारी रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंत्री राजभर ने कहा कि यूपी की योगी सरकार एक माह में जितना खर्च करती, उससे अधिक तो हमारी जाति के लोग एक दिन में शराब पी जाते है।
पढ़ें-योगीराजः छात्रा को अगवा कर किया गैंगरेप, गंभीर हालत में घर के बाहर फेंककर आरोपी फरार
साथ ही मंत्री राजभर ने यह भी कहा कि भारतीय समाज पार्टी के झंडे का पीला रंग है, हम भोले बाबा के पुजारी है। अगर कोई इस रंग से विरोध करेगा तो उसे पीलिया हो जायेगा। मंत्री जी के इस बिगड़े बोल से उनकी कुर्सी भी छिन सकती है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/8725
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)