www.upkiran.org
मुरादाबाद।। हिन्दू महासभा ने RYAN INTERNATIONAL SCHOOL गुड़गांव में प्रद्दुम्न की मौत के मामले में CBI जांच के आदेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP को खुली चुनौती देते हुए कहा है की वो अगर सरकार बना सकते हैं तो सरकार गिरा भी सकते हैं। एक न्यूज-पोर्टल पर चल रही खबरों के मुताबिक हिंदू-महासभा के एक नेता ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि यदि मोदी सरकार के कुर्सी की एक टांग टूट गई तो मोदी जी कुर्सी से नीचे आ गिरेंगे।
पढ़ें-मायावती क्यों जा रही हैं वड़ोदरा, यहीं पर हुई थी मोदी से पहली मुलाकात
हिंदू-महासभा ने कहा कि रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्दुम्न की हत्या के प्रकरण में यदि CBI जांच के आदेश नहीं दिए गये तो पूरे देशभर में आतंक मचाया जाएगा। हिन्दू-महासभा के कार्य-कर्ताओं ने प्रद्दुम्न की मौत को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि ऐसी घटनायें दिल को दहला देती हैं।
अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद माँ-बाप को बच्चों की चिन्ता बनी रहती है।एक तरफ स्कूल द्वारा फ़ीस के नाम पर मनमानी की जाती है और वहीँ दूसरी तरफ सुरक्षा के नाम पर वही स्कूल वाले चुप्पी साध लेते हैं।
पढ़ें-भाजपा मंत्री के भतीजे को सरे-आम पीटते हुए लड़की बोली कि “बोल फिर किसी…”देखिये VIDEO
हिंदू-महासभा ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यदि ऐसा ही होता रहा तो हिन्दू-महासभा के लोग सड़कों पर उतरेंगे और विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे।
महा-सभा के नेता प्रियांशु जोशी ने कहा कि यदि रयान इंटरनेशनल स्कूल का लाइसेंस 11 दिनों के अन्दर कैंसिल नहीं किया गया और निष्पक्ष तरीके से सीबीआई जांच नहीं कराई गयी तो हिन्दू-महासभा के लोग सड़कों पर उतर आयेंगे। साथ ही उन्होंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर हम सरकार बनाना जानते हैं तो सरकार गिराना भी जानते हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़ें
http://upkiran.org/8812


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
