पूरे विश्व में कई प्रकार के जीव-जंतु और कीड़े-मकोड़े पाए जाते हैं, पर क्या आप ये जानते हैं कि मनुष्य की बॉडी में भी कीड़े होते हैं? जी हां, उनमें से बहुत से कीड़ों को तो बॉडी के लिए लाभदायक माना जाता है, मगर कुछ कीड़े ऐसे होते हैं, जो मनुष्य का शरीर ही खा जाते हैं और उन्हें मौत की नींद सुला देते हैं।
चीन से ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक औरत के सिर में एक ऐसा जीव चला गया, जो उसका दिमाग ही खाने लगा. पहले तो डॉक्टरों को भी नहीं पता चला कि उसके दिमाग को कोई जीव सफा चट कर रहा है, फिर जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उनके भी हाथ पांव फूल गए।
बता दें कि महिला की आयु 77 बरस है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत समय से चक्कर आने, भ्रम और बोलने में परेशानी की शिकायत के बाद वो अस्पताल गई थी, जहां डॉक्टरों को लगा कि उसे ब्रेन ट्यूमर है, उसके स्कैन में एक जख्म दिखा था. हालांकि जब दोबारा जांच के लिए उसकी रीढ़ में सुई डाली गई तो पता चला कि वो बालमुथिया मैंड्रिलारिस से पीड़ित थी. ये एक कीड़ा होता है, जो मस्तिष्क के अंदर घुस जाता है और इतना फैल जाता है कि मरीज की जान चली जाती है. इसे मस्तिष्क खाने वाला अमीबा भी कहा जाता है।
--Advertisement--