www.upkiran.org
लखनऊ।। योगी सरकार ने आज फिर कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आज किये गए तबादलों में उन्नाव,बदायूं और इलाहाबाद के डीएम हटा दिए गए वहीँ सुहास एलवाई को इलाहाबाद के नये डीएम होंगे। अन्य तबादलों में अपर्णा यू को एमडी जल विद्युत उत्पादन निगम और सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज, संजय कुमार विशेष सचिव राजस्व बनाए गये। रवि कुमार एनजी उन्नाव के नए डीएम होंगे। दिनेश कुमार द्वितीय को जिलाधिकारी बदायूं बनाया गया है। विवेक को मेलाधिकारी कुम्भ-मेला और सीताराम यादव-एडिश्नल आईजी स्टाम्प लखनऊ बनाया गया। साहब सिंह वीसी मेरठ विकास प्राधिकरण बनाये गए। अभिषेक प्रकाश को विशेष सचिव गृह बनाया गया और पवन कुमार को एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया। रितु माहेश्वरी को GDA का चार्ज दिया गया है।
http://upkiran.org/10761


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
