इस भारतीय बल्लेबाज़ पर लगा 2 साल का बैन, KKR के दो बड़े खिलाड़ियों पर भी मंडराया खतरा

img

नई दिल्ली ॥ दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ यानी DDCA की रविवार को वार्षिक आम सभा (AGM) में कई फैसले लिए गए। इस दौरान टीम इंडिया को विश्व़कप जिताने वाले खिलाड़ी मनजोत कालरा को दो वर्ष के लिए बैन करने का फैस़़ला लिया गया। इसके अलावा KKR के 2 खिलाड़ी पर अभी भी तलवार लटकी हुई है। आइये विस्तार से जानते हैं-

भारतीय अंडर-19 टीम को साल 2018 में World Cup जीतने मे महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले मनजोत कालरा को DDCA ने उम्र मे धोखाधरी करने का दोषी पाया है। कालरा ने अपनी जन्म तिथि 15 जनवरी 1999 बताया था जबकि वास्तविक में 15 जनवरी 1998 है. उन्हें 2 साल के लिए एज ग्रुप टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

उन्होंने फाइनल में शतक जड़ कर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाया था और खुद मैन ऑफ द मैच बने थे। DDCA के लोकपाल ने 2 साल के लिए क्रिकेट से बैन का निर्णय सुनाया । पूर्व में मनजोत के नाबालिग होने के कारण इनके माता-पिता पर इसी मामले मे चार्जशीट दाख़िल हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लोकपाल ने दो और खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने की बात कही है। इनमें केकेआर के शिवम मावी और नीतीश राणा शामिल हैं। 21 वर्ष के शिवम मावी पर भी उम्र में धोखाधरी का आरोप है। नीतीश राणा को जन्म तिथि से जुड़ी असली कागजात जमा करने को कहा गया है। इन दोनों का मामला डीडीसीए ने बीसीसीआइ को भेज दिया है । अगर इन दोनों के द्वारा दी गई जानकरी गलत पाई जाती है तो इन पर भी कार्यवाई हो सकती है।

पढ़िए-IND-AUS वनडे सीरीज में इस धुरंधर की अचानक हुई वापसी, भारतीय टीम को खलेगी शिवम दुबे की कमी

Related News