img

Up kiran,Digital Desk : मुश्किलों में घिरे अनिल अंबानी के परिवार के लिए एक और बड़ी मुसीबत सामने आ गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के खिलाफ 228 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में आपराधिक केस दर्ज किया है।

क्या हैं आरोप?

CBI ने यह कार्रवाई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (पहले आंध्रा बैंक) की एक लिखित शिकायत के आधार पर की है। बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रिलायंस होम फाइनेंस, जय अनमोल अंबानी, रविंद्र सुधालकर और अन्य लोगों ने आपस में मिलीभगत करके एक आपराधिक साजिश रची।आरोप है कि इन लोगों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की, जिससे बैंक को ₹228.06 करोड़ का भारी वित्तीय नुकसान हुआ।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

CBI ने अपनी FIR में इन सभी पर धोखाधड़ी (IPC धारा 420), आपराधिक साजिश (IPC धारा 120-B) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एजेंसी का कहना है कि शुरुआती शिकायत में ही आपराधिक गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं के साफ संकेत मिले थे, जिसके बाद यह नियमित मामला दर्ज करने का फैसला किया गया। इस केस के बाद अब जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।