img

नई दिल्ली ।। Bank A/C से अपने आप पैसे कटने की ख़बरें तो अक्सर सुनने को मिलती है लेकिन अगर आपकी जानकारी के बिना खाते में एक बार नहीं 2-2 बार पैसे आ जाएं तो आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में कई लोगों के अकाउंट में दोबारा अपने आप पैसा आने से लोग हैरान हो गए।

लेकिन खाता धारक से लेकर Bank अफसरों तक किसी को पता नहीं है कि पैसे कहां से आ रहे हैं। पूर्वी बर्धमान जिले की केतुग्राम 2 नंबर पंचायत समिति के शिबलून, नबग्राम, गंगाटीकुरी, बेलून, टोलाबाड़ी, सेनपाड़ा, अम्बालग्राम सहित कई इलाकों में लोगों के Bank खातें में 10 हजार से 25 हजार रूपये आ रहे है।

पढ़िए- पीएम मोदी की इस योजना के तहत आपके A/C में आ जाएंगे 2.67 लाख, लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम

लोगों के खातों यह पैसा एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से आ रहा है। जिन लोगों के अकाउंट में पैसा आया है उनमें से किसी को 10 हजार तो किसी के अकाउंट में 25 हजार रुपये ट्रांसफर हुए है। यह पैसा स्टेट Bank ऑफ़ इंडिया (SBI), यूनाइटेड Bank ऑफ इंडिया, यूको Bank के अकाउंट में आ रहे हैं।

इस बारे में Bank अधिकारियों ने भी खातों में पैसे आने की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने कहा पैसे कहां से आई यह बताना संभव नहीं है। पैसे निकालने के लिए ग्रामीणों की Bank के बाहर लाइन लगी हुई है।

इस मामले पर केतुग्राम के विधायक शेख शाहनवाज ने तंज कसते हुए कहा कि ”प्रधानमंत्री ने कहा था कि सबके खाते में पैसे आएंगे हो सकता है ये वहीं पैसे हों”। ऐसे में ग्रामीण भी इसे सरकार की तरफ से भेजी गई रकम मान रहे हैं। हालांकि इसके पीछे की पूरी सच्चाई क्या है ये किसी योजना का हिस्सा है या ट्रांजैक्शन में कोई कमी इस बारे में प्रशासन भी अनभिज्ञ है और जांच की बात कह रहे हैं।

फोटो- रचनात्मक