img

लखनऊ ।। सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा घबराई है। फूलपुर-गोरखपुर उपचुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई थी। जिसके चलते भाजपा इस गठबंधन को मात देने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।

बसपा व सपा के 3 पूर्व सांसदों, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधान परिषद सदस्य समेत 28 प्रमुख नेता सोमवार को अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा। महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने इन सभी नेताओं को भाजपा में शामिल किया है।

पढ़िए- इस बीजेपी सांसद ने कहा उन्हें दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अलावा किसी और के समर्थन की जरूरत नहीं

भाजपा में शामिल होने वालों में मिश्रिख (सु।) के बसपा के पूर्व सांसद अशोक रावत व हरदोई (सु।) से सपा के पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी, पूर्व एमएलसी हीरा ठाकुर और सपा प्रवक्ता संजीव मिश्र प्रमुख हैं।

पढ़िए- बड़ी खबर : इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ सकते हैं लोकसभा 2019 का चुनाव, मायावती समेत…

इसके अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख दादरी बिजेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूदाबाद रामलाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूदाबाद रामकुमार वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख लहरपुर परमेश्वर भार्गव, ब्लाक प्रमुख सांडा (सकरन) कृष्ण कुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सीतापुर मधु गुप्ता, चेयरमैन सिधौली नगर पंचायत मीना राजपूत, चेयरमैन नगर पंचायत बंकी अंशु सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक सीतापुर नीरज वर्मा, पूर्व कोआडिनेटर, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान रा। महा। विद्यालय गाजीपुर सोभनाथ यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पढ़िए- पीएम मोदी के रथ को रोकने के लिए कांग्रेस की रणनीति, सपा और बसपा के…

भाजपा ने दो पूर्व सांसदों को पार्टी में शामिल कर सपा व बसपा के दलित वोट बैंक के हथियार को कुंद करने की कोशिश की है। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का अपने क्षेत्र में खासा प्रभाव है।

इस तरह भाजपा में शामिल होने वाले 28 नेताओं में तीन दलित वर्ग, 9 पिछड़े और 16 अगड़ी जाति के हैं। इन सभी नेताओं का अपने-अपने क्षेत्र में खासा प्रभाव है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥Óñ£ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥…

--Advertisement--