img

नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 40 पुलिस दारोगाओं का तबादला कर दिया है। आप भी जानें किसे कहां मिली तैनाती।

निर्देश जारी होने की तारीख दो मार्च दर्ज है, परन्तु लिस्ट आज सवेरे सामने आई है। लिस्ट में कई ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिन्हें निरंतर यहां से वहां स्थानांतरित किया जा रहा है, अलबत्ता जनपद के कई थानों में कई ऐसे दारोगा भी बताये जा रहे हैं जो सालों से वहां तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार, रविन्द्र को प्रभारी ANTF यानी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, प्रकाश पोखरियाल को एफएफयू, मनोज कुमार यादव को साइबर सैल, प्रमोद पाठक को पीआरओ एसएसपी, संजीत राठौर को प्रभारी एसओजी बनाया गया है।

सुशील जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर, दिनेश जोशी को पीआरओ एसएसपी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, पंकज जोशी को साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी, भुवन राणा को थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया, भगवान महर को पुलिस लाईन से वापस थानाध्यक्ष कालाढूंगी, प्रकाश मेहरा को पुलिस लाईन से SSP थाना मल्लीताल, रोहताश सागर को SSP भवाली से थानाध्यक्ष खनस्यूॅ, अनीस अहमद को प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट, दिलीप कुमार को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़, धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना, प्रेम राम विश्वकर्मा को एफएफयू से SSP थाना भवाली, त्रिवेणी प्रसाद जोशी को फोरेन्सिक सेल से चुनाव कार्यालय भेजा गया है।

सादिक हुसैन को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, नीरज चौहान को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट, देवेंद्र राणा को प्रभारी चौकी ओखलकांडा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, तारा राणा को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई, जोगा सिंह को प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर, दीपक बिष्ट को प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर, सोमेंद्र सिंह को प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता बनाया गया है।

गौरव जोशी को प्रभारी चौकी बिन्दूखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, मनोज अधिकारी को थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, सुनील गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना मुखानी, भूपेंद्र मेहता को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली, विजय कुमार को प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली, दूसरे विजय कुमार को प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी, रजनी आर्या को थाना बेतालघाट से थाना मुखानी भेजा गया है।

बलवन्त काम्बोज को प्रभारी ANTF से प्रभारी चौकी ढैला, मनोज कोठारी को एसआईएस से SSP थाना हल्द्वानी, मंजू ज्याला को एसएसपी कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू, बबीता को थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी, प्रेमा कोरंगा को पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट, राजकुमारी को पुलिस लाईन से थाना रामनगर, दीपा जोशी को पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, मीनू गौतम को पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम एवं भावना बिष्ट को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी भेजा गया है।

 

--Advertisement--