कोरोना काल में देश के 67 फीसदी श्रमिकों ने खोया रोजगार

img

कोरोना त्रासदी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर में पहुंच गई है। 67 फीसदी श्रमिकों ने अपना रोजगार खो दिया है। लॉकडाउन की वजह से प्रवासी श्रमिक एवं उनके परिवार विशेष रूप से प्रभावित हुए है। इस त्रासदी के प्रभावों का मुकाबला करने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेन के लिए तात्कालिक कदमों के साथ ही दीर्घकालिक नीतिगत उपायों की आवश्यकता है।

labour's jobs

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा दस नागरिक संगठनों के सहयोग से 12 राज्यों में लॉकडाउन के प्रभावों पर एक सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण के शुरुआती निष्कर्षों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान आजीविका लगभग तबाह हो गई है। इस त्रासदी से निपटने के लिए किये जा रहे उपाय बेहद धीमे हैं। स्थिति की गंभीरता के अनुसार राहत के तात्कालिक उपाय नाकाफी हैं।

20 लाख करोड़ में कितने जीरो के सवाल पर BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिया ये जवाब

सर्वेक्षण के अनुसार कोरोना के खर से देश का शहरी क्षेत्र बेहद गंभीर रूप से प्रभावित है। शहरी क्षेत्रों में 80 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 57 फीसदी लोग बेरोजगार हो चुके हैं। 49 फीसदी लोगों ने बताया कि लाकडाउन के बाद उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वे एक सप्ताह के लिए राशन-पानी का इंतजाम कर सकें।

चीन की धमकी से डर गया था WHO, जानबूझकर नहीं दी कोरोना अलर्ट की खबर

सर्वेक्षण में लॉकडाउन के प्रभाव का आकलन करने के लिए आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में 4,000 श्रमिकों से फोन पर बात की गई । अध्ययन करने वाली टीम ने संकट से प्रभावित लोगों की स्थितियों को सुधारने के लिए कुछ उपाय भी सुझाए हैं।

PoK में कोरोना संकट में भी ऐसा जुल्म ढा रहा पाकिस्तान, लोग बोले- क्या हम इंसान नहीं हैं?

सुझाव के मुताबिक़ सभी जरूरतमंदों को कम से कम छह महीने तक मुफ्त राशन और दो महीने के लिए प्रति माह कम से कम 7,000 रुपये नकद धनराशि का भुगतान किया जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम देने के लिए मनरेगा का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए ।

Related News