करवा चौथ पर 751 महिलाएं एक साथ पति की मौजूदगी में चांद देखकर खोलेंगी व्रत!

img

नई दिल्ली ।। अग्रसेन महासभा द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य में गुरूवार 17 अक्टूबर को सांय 7 बजे से राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित उजमन महोत्सव में 51 महिलाएं अपने व्रत का उद्यापन करेंगी, वहीं 700 से अधिक महिलाएं चांद की पूजा कर अर्क देंगीं। महासभा द्वारा पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन एक ही छत के नीचे किया जा रहा है जहां चतुर्थी के चांद को देखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

महासभा के अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव श्याम गोयल, कार्यक्रम संयोजक सुनीता-अरूण आष्टावाले, सोनल-अजय अग्रवाल एवं उषा राजेश बंसल ने बताया कि समाज की 51 महिलाओं के निःशुल्क करवा चौथ उजमन महोत्सव की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।

पढि़एःजानिए करवा चौथ व्रत के नियम, पूजा विधि

इसके पूर्व भादौ माह की चौथ का भव्य उजमन कार्यक्रम भी हो चुका है। अब इस आयोजन में सभी 51 महिलाओं तथा उनके द्वारा आमंत्रित 700 मेहमानों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस तरह 751 महिलाएं गुरूवार को एक साथ चांद के दर्शन के साथ अपने-अपने पति के भी दर्शन कर व्रत खोलेंगीं। कार्यक्रम स्थल पर सांय 6 से 8 बजे तक आकर्षक गेम्स एवं तंबोला सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं।

बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट पंजाबी युगल ड्रेसअप आदि स्पर्धाएं भी होंगीं। सांय 6.30 बजे तक शुभकारज गार्डन पहुंचने वाली महिलाओं के लिए लकी ड्रॉ भी रखा गया है। इसके अलावा सोलह श्रृंगार में सजधजकर आने वाली महिलाओं के लिए भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।

समूचे महोत्सव का आयोजन श्रीमती कनकलता-प्रेमचंद गोयल, प्रेमलता-पी.डी. अग्रवाल कान्ट्रेक्टर, श्रीमती मीरा-सुभाष बजरंग, प्रेमलता-टीकमचंद गर्ग, कृष्णा-विनोद सिंघानिया एवं सीता-जगदीश बाबाश्री के मार्गदर्शन में होगा। तैयारियों के लिए दस महिला संयोजकों का मनोनयन भी किया गया है जिनमें श्रीमती मंजू सिंघल, शकुन गोयल, सोनल आलूवाला, सुनीता आष्टावाला, उषा बसंल, आशा गोयल, आशा बिंदल, कल्पना बंसल, राधा गुप्ता, जयश्री मित्तल चौधरी शामिल हैं।

Related News