
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अपने अनोखे इनामों और आकर्षक स्कीमों को लेकर लगातार सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का विषय बना है कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस को मिला अनोखा गिफ्ट – हेयर ड्रायर। दरअसल, मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ मुकाबले में जेम्स विंस ने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली, जिसके बाद उन्हें यह अनोखा तोहफा दिया गया। सोशल मीडिया पर इस गिफ्ट को लेकर जमकर मजाक भी उड़ाया गया।
फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे
इसी बीच PSL से जुड़ी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मैदान पर खड़ी एक मोटरसाइकिल नजर आ रही है। इसे लेकर फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे कि आखिर यह बाइक मैदान में क्या कर रही है। दरअसल, यह मोटरसाइकिल किसी खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए रखी गई है। PSL ने एक नई स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत मैच देखने आए दर्शकों में से एक लकी विनर को यह मोटरसाइकिल इनाम के रूप में दी जाती है। यह पहल खासतौर पर Golootlo ऐप के साथ मिलकर चलाई जा रही है।
इस स्कीम के अनुसार, जो भी दर्शक स्टेडियम में मौजूद होता है, वह Golootlo ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके एक क्यूआर कोड स्कैन करता है। इसके बाद उसका नाम लकी ड्रॉ में शामिल हो जाता है। मैच के दौरान इनिंग्स ब्रेक में विजेता की घोषणा की जाती है और मुकाबला समाप्त होने पर उस लकी फैन को बाइक भेंट की जाती है।
मोटरसाइकिल 70cc इंजन वाली है
बताया जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल 70cc इंजन वाली है, जिसकी कीमत पाकिस्तान में लगभग डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच गई है। भारतीय करेंसी में यह कीमत लगभग 46,000 रुपये के आसपास बैठती है। हालांकि इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशन ज्यादा आकर्षक नहीं है, फिर भी पाकिस्तान में मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए यह इनाम लोगों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। PSL का यह अंदाज फैंस को एंटरटेन करने के साथ-साथ उन्हें मैच से जोड़ने का एक क्रिएटिव तरीका बन गया है।