मध्य प्रदेश में चुनावी साल आते ही जनता को लुभाने का दौर शुरू हो चुका है। बीते दिनों एमपी सरकार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया था
सीएम के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत आने वाली 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके चलते मध्य प्रदेश की औरतों को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी
इसको लेकर निरंतर मध्य प्रदेश में चर्चाएं जारी थीं और कई सियासी विशेषज्ञों ने इसे शिवराज सिंह चौहान का मास्टरस्ट्रोक भी कहा था। मध्य प्रदेश के अंदर लाडली बहना योजना के पहले चरण का शुभारंभ 5 मार्च से होना है इसके आवेदन 15 मार्च से लिए जाएंगे नियमावली को अलग अलग तरीकों से जनता तक पहुंचाया जा रहा है
मध्य प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस कुल मिलाकर महिलाओं के 50 % वोटों को लेकर घेराबंदी करती दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि आगामी चुनाव में महिला वोटरों का बोर्ड मध्य प्रदेश की सत्ता को किसी भी दिशा में और सकता है, इसीलिए अपने-अपने तरीके से लुभावने प्रयास दोनों दल करने में जुटे हैं
कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव
इसी कड़ी में राज्य के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अपना बड़ा दाव खेल दिया है उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अगर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनती है। तो प्रतिमाह 1500 रुपये का भत्ता 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा अपने इस वादे को हम अपने वचन पत्र में भी शामिल करेंगे।
--Advertisement--