Up Kiran, Digital Desk: भारत की युवा ब्रिगेड ने मैके में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट के पहले ही दिन अपनी जबरदस्त गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान हेनिल पटेल और स्पिनर खिलन पटेल की घातक गेंदबाज़ी ने मेज़बान टीम को सिर्फ 135 रन पर समेट दिया। हेनिल ने जहां 21 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं खिलन ने 23 रन में तीन शिकार किए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई पारी सिर्फ 43.3 ओवर में सिमट गई।
ली यंग की अकेली जंग, बाकी बल्लेबाज हुए फेल
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने, जिन्होंने 108 गेंदों में शानदार 66 रन ठोके। यश देशमुख ने 22 और कप्तान विल मलाजचुक ने सिर्फ 10 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज़ 32 रन पर ही 5 विकेट गिर गए। ली यंग और देशमुख ने थोड़ी राहत दिलाते हुए छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की, लेकिन देशमुख के आउट होते ही पूरी पारी ढह गई। आखिरी पांच विकेट 44 रन के अंदर गिर गए।
भारत की बैटिंग भी लड़खड़ाई, लेकिन मामूली बढ़त हासिल
ऑस्ट्रेलिया के 135 के जवाब में भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं और उसे 9 रनों की बढ़त मिल चुकी है। भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने 41 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। पिछले मैच के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी इस बार फ्लॉप रहे। उन्होंने 14 गेंदों में 20 रन बनाकर मैदान छोड़ा।
पहले टेस्ट के स्टार वेदांत इस बार संभल नहीं पाए
पहले मुकाबले में शानदार 140 रन जड़ने वाले वेदांत त्रिवेदी ने इस बार 25 रन ही बनाए। उन्होंने राहुल कुमार (9 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन इसके तुरंत बाद भारत ने महज़ दो रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए।
हेनिल और खिलन की साझेदारी ने दी टीम को सहारा
जिस तरह गेंदबाज़ी में इन दोनों ने कमाल दिखाया, बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने टीम को सहारा दिया। सातवें विकेट के लिए हेनिल पटेल और खिलन पटेल के बीच 48 रन की अहम साझेदारी हुई। दिन के अंत में हेनिल 22 और दीपेश देवेंद्र 6 रन पर नाबाद थे, जबकि खिलन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
_659604535_100x75.png)
_153957263_100x75.png)

_1661720464_100x75.png)
