Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान के अलवर जिले में रेलवे की सुरक्षा को खुली चुनौती दे दी गई है। गुरुवार देर रात आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर खेड़ली कस्बे के पास कुछ शरारती तत्वों ने मालगाड़ी को पटरी से उतारने की खतरनाक कोशिश की। रेल की पटरियों पर भारी-भरकम सीमेंट के फेसिंग ब्लॉक रख दिए गए थे।
सबसे बड़ी बात यह रही कि मालगाड़ी का लोको पायलट पूरी तरह अलर्ट था। उसने दूर से ही ट्रैक पर रखे ये पत्थर जैसे ब्लॉक देख लिए और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। अगर गाड़ी की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो जाता। ब्लॉक इंजन के नीचे फंस गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा। लेकिन डिरेलमेंट टल गया। यह वाकया फाटक नंबर 97/1 के पास हुआ।
इतना ही नहीं उसी रात कस्बे से महज तीन किलोमीटर दूर कुछ गुंडा तत्वों ने खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर जमकर पत्थर बरसाए। एक कोच का शीशा चटक गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। अच्छी बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही खेड़ली आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर दौड़े। पटरी से सीमेंट के टुकड़े हटाए गए और करीब बीस मिनट बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया। रात में ही मथुरा से आरपीएफ के सहायक कमांडेंट पहुंचे। आगरा से सीनियर कमांडेंट भी घटनास्थल पर आए और पूरी जानकारी ली।
_608201082_100x75.png)
_1850109460_100x75.png)
_1970649578_100x75.png)
_288151787_100x75.png)
_1573177613_100x75.png)