Up Kiran, Digital Desk: पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल के पास शुक्रवार रात करीब दो बजे एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। प्रतापगढ़ से जैसलमेर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो नन्हे बच्चों की मौत हो गई और लगभग 28 यात्री घायल हुए।
पुलिस ने बताया कि बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पहले से ही डॉक्टरों की टीम अलर्ट थी, जिससे घायलों को तुरंत इलाज मिल सका।
रात के इस दर्दनाक हादसे में रतलाम की एक साल की बच्ची दिव्या की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची का सिर शरीर से अलग हो गया। उसकी माता-पिता अपनी मासूम लाश से लिपटकर बिलखते रहे। इसके अलावा खेतपालिया के सात वर्षीय सोना की सीने में कांच घुस जाने से मौत हो गई।
पाली के एडीएम और एसडीएम विमलेंद्र सिंह राणावत सहित कई अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। यात्रियों ने बताया कि वे कई बार ड्राइवर से बस धीमी गति से चलाने को कह चुके थे, लेकिन वह नहीं माना। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया।
दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया जिसे पुलिस ने नियंत्रण में कर लिया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

_82546581_100x75.png)

_1561251663_100x75.png)
