
csk vs pbks: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अब बारी है 22वें मुकाबले की। यहां पंजाब और चेन्नई आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला 8 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की चर्चा करें तो पंजाब किंग्स ने अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं।
तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 में से 3 हार के साथ मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में ये मैच दोनों के लिए बहुत अहम है। पंजाब अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी, तो चेन्नई को वापसी की।
मुल्लांपुर की पिच कैसी, जानें गेंदबाजों का दबदबा या फिर बल्लेबाजों का
महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ-कुछ लेकर आती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, क्योंकि पिच पर अच्छा उछाल मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। मगर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है। पिच थोड़ी शांत हो जाती है और बल्लेबाजों को गेंद अच्छे से बैट पर आने लगती है।
यही वजह है कि यहां लंबे-लंबे शॉट्स देखने को मिलते हैं. अब तक इस मैदान पर 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं। दो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते, तो 3 चेज करने वाली टीम के नाम रहे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करे, ताकि दूसरी पारी में पिच की मदद का फायदा उठा सके।
पंजाब किंग्स इस वक्त फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों में चेन्नई से आगे दिख रही है. मगर आईपीएल में कुछ भी हो सकता है। चेन्नई के पास अनुभव की ताकत है और वो किसी भी पल मैच पलटने का दम रखती है. मुल्लांपुर की पिच और मौसम को देखते हुए ये मुकाबला रोमांच से भरा होने वाला है।