राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को चौथी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस द्वारा जारी की गई चौथी लिस्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में मनोहर थाना से नेमी चंद मीणा, खानपुर से सुरेश गुर्जर, डांग से छेत्रपाल गहलोत, संगोद से भानू प्रताप सिंह, गढ़ी से शंकर लाल, संगवाड़ा से कैलाश कुमार भील, जालौर से रमीला मेघवाल, राजसामंद से नारायण सिंह भाटी, मकराना से जाकिर हुसैन, पाली से भीमराज भाटी, चुरू से रफीक मंडेलिया और तिजारा से इमरान खान को टिकट दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इससे पहले शाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राज्य प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख गोविंद डोटासरा ने भाग लिया। महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख गौरव गोगोई के अलावा सीईसी के सदस्य केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शामिल हुए।
कांग्रेस पार्टी ने चौथी लिस्ट में इन्हें दिया टिकट-अनूपगढ़- शिमला देवी नायक- नया
गंगानगर-अंकुर मंगलानी- नया
रायसिंह नगर- सोहन लाल- नया
पीली बंगा- विनोद गोठवाल- रिपीट
बीकानेर ईस्ट- यशपाल गहलोत-नया
लूणकरण सर- राजेंद्र मूंड- नया
चूरू- रपीक मंडेलिया- रिपीट
खंडेला- महदेव सिंह खंडेला(निर्दलीय)-नया
श्रीमाधोपुर- दीपेंद्र सिंह-रिपीट
तिजारा- इमरान खान- नया (बसपा से टिकट मिला अब कांग्रेस ने भी दिया)
किशनगढ़ बास- दीपचंद खेरा नया (बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बहरोड़ - संजय यादव- रिपीट
थाना गाजी- कांति मीणा(निर्दलीय)- नया
राजगढ़ लक्ष्मण गढ़- विधायक जोहरी लाल मीणा की जगह मांगीलाल मीणा
कठूमर-विधायक बाबूलाल बैरवा की जगह- संजना जाटव-नया
नदबई- जोगेंद्र अवाना-नया( बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए)
बयाना- अमर सिंह जाटव-रिपीट
बसेड़ी- विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा की जगह- संजय जाटव- नया
हिंडोन- मंत्री भरोसी जाटव की जगह अनीता जाटव-नया
बामनवास - इंदिरा मीणा- रिपीट
निवाई- प्रशांत बैरवा-रिपीट
किशनगढ़- विकास चौधरी-नया(हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल)
अजमेर दक्षिण- द्रोपदी कोली- नया
नसीराबाद- शिवप्रकाश गुर्जर-नया
ब्यावर-पारस मल जैन-रिपीट
मरकाणा- जाकिर हुसैन- रिपीट
जैतारण-सुरेंद्र गोयल-नया ( वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे)
पाली- भीमराज भाटी-नया
बाली- बद्री जाखड़- नया
भोपाल गढ़- गीता बैरवार-नया
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया- नया
शिव- अमीन खान- रपीट
सिवना- मानवेंद्र सिंह- नया( पिछली बार वसुंधरा के सामने लड़े थे)
चोहटन-पदमाराम मेघवाल- नया
जालोर- रमीणा मेघवाल- नई
भीनमाल- समरजीत सिंह- रपीट
रानीवाड़ा- रतन देवासी-रपीट
पींडवाड़ा- लीलाराम गरासिया- नया
गोगुंदा- मांगीलाल गरासिया- रिपीट
उदयपुर ग्रामीण-विवेक कटारा-रिपीट
उदयपुर - गौरव वल्लभ-नया (कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता)
धरियावद -नगराज मीणा-रपीट
आसपुर- राकेश रोत-नया
सागवाड़ा- कैलाश भील-नया
गढ़ी- शंकरलाल- नया
कपासन- शंकर लाल बैरवा-नया
बेगू- राजेंद्र बिधूड़ी- रिपीट
बड़ी सादड़ी-बद्री लाल जाट- नया
कुंभलगढ़- योगेंद्र सिंह परमान- नया
राजसमंद -नारायण सिंह भाटी- रीपीट
बूंदी-हरिमोहन शर्मा-रिपीट
सांगोद- भरत सिंह की जगह भानू प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़-रिपीट
डग- छेतराज गहलोत- नया
खानपुर- सुरेश गुर्जर-रिपीट
मनोहर थाना- नेमीचंद मीणा-नया
--Advertisement--