Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान में दिसंबर की दस्तक होते ही ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह-सुबह घर से निकलो तो हवा चाकू की तरह चुभती है। मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि 3 से 5 दिसंबर तक चूरू, झुंझुनू और सीकर में शीतलहर चलेगी। इसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मंगलवार की सुबह सीकर में तो कोहरा इतना घना था कि सड़क पर 100 मीटर दूर का पोल भी नहीं दिख रहा था। गांवों की सड़कें पूरी तरह गायब हो गई थीं। शेखावाटी के साथ-साथ अलवर और दिल्ली से सटे एनसीआर इलाकों में भी धुंध ने डेरा जमा लिया है। जयपुर में बादल छाए रहने की वजह से अभी सर्दी थोड़ी कम लग रही है लेकिन ये राहत ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।
मौसम विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इस बार दिसंबर से फरवरी तक पुरानी वाली कड़ाके की ठंड पड़ेगी। शीतलहर के दिन पिछले सालों से ज्यादा रह सकते हैं। रात का पारा औसत से काफी नीचे रहेगा। अच्छी बात ये है कि मावठ यानी सर्दी की बारिश बहुत कम होगी इसलिए दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती रहेगी।
उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में सबसे ज्यादा मार पड़ेगी। पश्चिमी राजस्थान में ठंड सामान्य ही रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ इस बार कमजोर रहने वाले हैं इसलिए बर्फबारी वाली बारिश की उम्मीद कम है। लेकिन हिमाचल-उत्तराखंड में जो भारी बर्फ गिर रही है उसकी ठंडी हवाएं सीधे राजस्थान पहुंच रही हैं। इसी वजह से कोल्ड वेव का डर बढ़ गया है।
_1669504420_100x75.jpg)
_710602562_100x75.jpg)
_1630163334_100x75.png)
_953108544_100x75.jpg)
_1772269348_100x75.png)