जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक ने उन 10 युवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, जिन 10 युवकों ने रात के समय पानी बांधे एक युवक का रेस्क्यु किया था और उसकी जान बचाई थी।
ज्ञात हो कि 3 अगस्त को सीना थाना क्षेत्र के ग्राम उमदा रिंगनी पुल में बारिश होने की वजह से पुल के ऊपर से पानी बह रही थी। पुल ऊपर से लगभग तीन फीट ऊपर पानी जा रहा था। ऐसे में एक युवक मोटरसाइकल से पुल पार करने की कोशिश में लगा था। यह क्रम उमेश तिवारी था, जो मोटरसाइकल लेकर पानी बह रहे उनके ऊपर से पार करने की कोशिश करते हुए बाढ़ में बह गया था।
बचाव दल के द्वारा रात के समय भी अंधेरे में झाड़ियों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पानी बहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। बचाव कार्य करने वाले युवकों में सम्मेलाल भारद्वाज उम्र 37 वर्ष, ओम प्रकाश 29 वर्ष, रामस्वरूप कश्यप 34 वर्ष, श्रीप्रकाश समस्या 25 वर्ष, नरेंद्र कश्यप 28 वर्ष, भूपेन्द्र कश्यप 20 वर्ष, अमित भैना 24 वर्ष, संजय कश्यप 23 वर्ष, राव और राधेश्याम कश्यप उम्र 45 वर्ष, केशकर उम्र 29 वर्ष शामिल हैं। सभी युवक गांव के ही निवासी हैं।
--Advertisement--