img

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान लोगों की मदद कर रहे कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानीं। जब स्टेशन पर भगदड़ मची थी तो कुलियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन सरकार उनकी आवाज नहीं सुन रही है। राहुल ने कहा है कि हम उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे और उनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे।

15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कहा कि कुछ दिन पहले मैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां कुली भाइयों से फिर मिला। भगदड़ वाले दिन सबने मिलकर लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश की थी।

राहुल ने कहा, "कुलियों ने यात्रियों को भीड़ से बाहर निकालने, घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने और शवों को निकालने में हर संभव मदद की। मैं इन भाइयों की संवेदना से बहुत प्रभावित हूं। वे अभी भी आर्थिक तंगी में जी रहे हैं, लेकिन उनमें उत्साह और सद्भावना है। उनकी मदद की जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने अपनी मांग रखी है। मैं निश्चित रूप से उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा।"

राहुल गांधी ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें एक कुली ने  बताया कि कभी-कभी तो हमारे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते। कुलियों ने कहा है, "हम या तो घर पैसे भेजेंगे या फिर खाएंगे।" हमारे कुली भाइयों को ऐसी ही मुश्किलों में जीना पड़ता है।