img

बंदूको को पाने के लिए एक शख्स ने अपने पिता का अकाउंट ही खाली कर दिया। इस बात की भनक तब लगी जब बच्चे के परिजन साइबर ठगी होने की आशंका में कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला कि पैसे किसी ठग ने नहीं, बल्कि इंटरनेट बैकिंग के जरिए उनके ही बच्चे ने निकाले थे। ट्रांजेक्शन ऑनलाइन गेम की मिली है।

रुड़की में रहने वाले कपल कोतवाली रुड़की पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसके अकाउंट से रुपए निकल रहे हैं। कुछ दिन पहले भी 10 हजार रुपए निकल गए थे। अभी 14 हजार रुपए निकल गए हैं, जबकि दोनों ने कोई खरीदारी नहीं की है। न ही उन्होंने यह रुपए निकाले हैं। उन्हें धोखाधड़ी की आशंका थी। जब पुलिस ने रुपये निकासी का लेन-देन देखा तो रुपये एक बार में नहीं, बल्कि रुक रुकस कर निकाले गए।

पड़ताल में पता लगा कि सारे रुपये ऑनलाइन गेम के लिए हथियार खरीदने में लगाकर खर्च किये गए हैं। इंटरनेट बैकिंग से यह रुपये निकाले गए हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि दंपति का बेटा फ्री फायर नाम का एक  मल्टी प्लेयर गेम खेलता है। वह गेम में जीतने के लिए ऑनलाइन बंदूके खरीदने के इसके लिए अपने मम्मी-पापा के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के खाते का इस्तेमाल कर पैसा निकालता है।
 

--Advertisement--