Up kiran,Digital Desk : अक्सर सरकारी काम में लेम-लतीफी की बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन जिले के कुछ कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस सोच को गलत साबित कर दिया है। बात हो रही है बूथ लेवल ऑफिसर्स यानी बीएलओ (BLO) की, जिन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) के मुश्किल काम को न सिर्फ 100 प्रतिशत पूरा किया, बल्कि डेडलाइन से पहले ही निपटा दिया।
इनकी इस शानदार परफॉरमेंस को देखते हुए प्रशासन ने इन्हें सम्मानित करने का फैसला किया और कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में इनकी पीठ थपथपाई गई।
क्या था मिशन?
दरअसल, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की देखरेख में जिले भर में मतदाता सूची को अपडेट करने का विशेष अभियान (SIR) चल रहा है। यह काम काफी पेचीदा होता है क्योंकि घर-घर जाकर जानकारी जुटानी पड़ती है। लेकिन हमारे इन 19 साथियों ने गजब की फुर्ती दिखाई और अपना टास्क सबसे पहले पूरा कर लिया।
इनाम के तौर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित बेक, और जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र (Certificate) देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि इनका काम दूसरों के लिए एक मिसाल है।
जिले के ये 'हीरो' हुए सम्मानित (देखें लिस्ट)
- मरवाही विधानसभा: बदरौड़ी से मालती बाई कंवर, चंगेरी से योगेन्द्र सिंह, लोहारी से हेमवती शर्मा, और कटरा से दिपेश प्रजापति। इसके अलावा सेमरदरी की सुमनलता, अमेराटीकरा की साधना, मेढ़ुका की शोभना और दर्री के उदयलाल पढ़वार भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
- अन्य सितारे: डाहीबहरा से सुभाष कुमार, खम्हलीखुर्द से पीयूष, गिरवर के विनय दास, हर्री की गिरिजा सिंह, बागड़ी की गीता गुप्ता, सेमरा के मनीष, कन्हाईबहरा की गीता बाई, लाटा की दिलेश्वरी और भदौरा के भुवनेश्वर साहू ने भी बेहतरीन काम किया।
- कोटा विधानसभा: यहाँ से पेंड्रा की प्रेरणा तिवारी और गांधीपुर की अनीता पैकरा ने अपने काम का लोहा मनवाया।
इन बीएलओ की मेहनत से ही आने वाले चुनावों में मतदाता सूची एकदम सही और सटीक होगी। इनकी लगन को हमारा भी सलाम!
_1259337528_100x75.jpg)
_823007680_100x75.jpg)
_941918730_100x75.jpg)
_564985788_100x75.jpg)
_1585393880_100x75.jpg)