img

lucknow। अयोध्या में इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ ही बीजेपी और हिन्दू संगठन जमकर इसका प्रचार कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सियासत भी तेज हो गयी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की बयानबाजी भी चल रही है। इस बीच पूर्व बीजेपी सांसद और वर्तमान में कांग्रेस नेता उदित राज के एक बयान से सियासत सरगर्म हो गयी है। उदित राज ने कहा है कि पाँच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है। उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।

उदित राज पहले भी विवादित ब्यान देते रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा, 'मतलब पाँच सौ वर्ष बाद मनुवाद की वापसी हो रही है, बीजेपी केवल दिखावा कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई राजा हैं क्या, बीजेपी संविधान को नहीं मानती है।  

उदित राज के इस विवादित बयान से कांग्रेस की किरकिरी होनी तय मानी जा रही है। हालांकि इससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को निमंत्रण भेजा गया है। लेकिन इसे लेकर पार्टी असमंजस में दिख रही है। पार्टी का एक तबका उन्हें इस उद्घाटन समारोह में नहीं जाने की सलाह दे रहा है। फिलहाल कांग्रेस का कहना है कि समय आने पर इस पर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश में करीब 2400 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। समारोह को लेकर अयोध्या में तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत शनिवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवविकसित अयोध्या धाम जंक्शन का उद्घाटन किया है। 

--Advertisement--