img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक संदेह और क्रोध ने एक युवा की जिंदगी खत्म कर दी और एक महिला गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची।

भतीजे की हत्या, पत्नी की हालत नाजुक – घरेलू विवाद बना खौनी

गांव निवासी रमेश (28) देर रात किसी कार्यक्रम से लौटे तो उन्होंने अपने घर में एक ऐसा नज़ारा देखा जिससे उनका आपा खो गया। उन्होंने अपनी पत्नी वंदना को अपने ही भतीजे विशाल (20) के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा। गुस्से में तमतमाए रमेश ने पास पड़ी लकड़ी से दोनों पर हमला कर दिया।

विशाल को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं वंदना को भी रमेश ने नहीं बख्शा। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

विवाहिता का बयान: ‘बिना कुछ पूछे टूट पड़े रमेश’

अस्पताल में भर्ती वंदना ने बताया कि वह अपने ससुराल के ही एक सदस्य के साथ घर में बैठी थी। तभी रमेश अचानक वहां पहुंचा और बिना कुछ पूछे दोनों पर डंडे से वार कर दिया। वंदना ने आरोप लगाया कि रमेश का शक बेबुनियाद था और उसने बिना सोचे-समझे हिंसक कदम उठा लिया।

पुलिस जांच में जुटी, हत्या का केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया और घायल वंदना को अस्पताल पहुंचाया। बंधुआ कला थाने के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।