कोरोना का इलाज कराने के लिए अपने देश से भागकर हिंदुस्तान पहुंचा एक युवक, धरा गया

img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 महामारी के बाद विश्व के अधिकतर देशों की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई नज़र आ रही है। ऐसा ही हाल भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का भी है। यहां के अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं।

river in india army

इसी से जुड़ा वाकया हाल ही में देखने को मिला। दरअसल तेज बुखार से तड़प रहा एक बांग्लादेशी युवक तैरते हुए कुशियारा नदी पार करके असम राज्य की सरहद में इसलिए दाखिल हो गया ताकि वो यहां के हॉस्पिटलमें में अपना सही से उपचार करा सकें।

यहां करीमगंज जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र में पहुंचने के बाद उसने ग्रामीणों से खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही। लोगों से खुद का इलाज कराने की गुजारिश की। इससे ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। ये जानकारी पाकर बीएसएफ के जवान पहुंच गए और उसे हिरासत में ले लिया।

हालांकि शख्स की तलाशी ली गई और इसके बाद उसे बांग्लादेशी सेना ( Bangladeshi Army )को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। शख्स की पहचान राजेश (प्रतिकात्मक नाम) के रूप में की गई। वह बांग्लादेश के सुनामगंज जिले का रहने वाला है। वहां से करीमगंज का मुबारकपुर इलाका सिर्फ 4 किलोमीटर दूर है।

पढि़ए-पीएम ने कर दिया ऐलान, 4 मई से खुलेगा देश, खत्म होगा लॉकडाउन

ये युवक तेज बुखार से पीड़ित था, सिलचर में बीएसएफ के प्रवक्ता और डीआईजी जेसी नायक ने बताया कि बांग्लादेश नागरिक कुशियारा नदी तैरकर पार कर गया, जो दोनों देशों की सरहदों के बीच में है। रविवार सुबह करीब 7.30 बजे वह हिंदुस्तानी सरहद में दाखिल हुआ। ग्रामीणों ने उसे देखा तो उन्होंने उसे वहीं रोक दिया और हमें सूचना दी। नायक ने बताया कि उसे कोरोना था या नहीं, इसके बारे में जानकारी नहीं है। उसे तेज बुखार था।

Related News