img

नई दिल्ली॥ कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के चलते हिंदुस्तान में लॉक डाउन (तालाबन्दी) के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है। मौजूदा हालात को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने चाहने वालों को एक साधारण सी सलाह दी है।

salman akshay kumar

अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अपनी एक तस्वीर को शेयर की है। इस तस्वीर में वह कुर्सी पर बैठे नजर आ रहें। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि कभी-कभी यूं ही बैठे रहना ही बेस्ट होता है। ये समय भी गुजर जाएगा।

फोटो में अभिनेता अक्षय ट्राउजर, गुलाबी रंग के टी-शर्ट और ब्लू शूज में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चश्मा भी लगाए रखा है। उन्होंने अपनी इस फोटो को सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अपना प्रोफाइल पिक्चर भी बनाया।

पढि़ए-माधुरी दीक्षित से इस बॉलीवुड सिंगर ने शादी के कर दिया था मना, जानिए वजह

ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता अक्षय कुमार ने लोगों को वायरस से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई वीडियो और पोस्ट शेयर किए हैं। इसके अलावा अक्षय दिल खोलकर आर्थिक सहायता भी कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CAZ2qSdHUq1/?utm_source=ig_web_copy_link